
मप्र के भिंड जिले की दबोह पुलिस और बदमाशों के बीच में शुक्रवार रात को मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी की तो हथियारों को कुएं में फेंककर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हथियारों को कुएं से निकालने का प्रयास कर रही है।
बदमाश राहगीरों एवं ग्रामीणों से लूटपाट करते थे
दबोह पुलिस के मुताबिक, पिछले कई दिनों से राहगीरों, ग्रामीणों और किसानों को लूटने वाला एक गिरोह सक्रिय था। यह राह चलते हुए राहगीरों व ग्रामीणों से मारपीट कर लूटपाट करते थे। शुक्रवार रात पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस के मुताबिक भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के फरदुआ, करियावली, लोटमपुरा, निशार, इकमिली, देवरी समेत कई गांव में बदमाश राह चलते किसानों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
#भिंड : #पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। बदमाशों ने फायरिंग कर हथियारों को कुएं में फेंक दिए। पुलिस ने कुएं से बरामद किए हथियार। देखें #VIDEO#MPNews #MPPolice @DGP_MP pic.twitter.com/y0fnB9pKMB
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2022
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
दबोह पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की खबर मुखबिर ने दी। पुलिस रात 2 बजे दबोह थाने से निकली और बदमाशों को खोजते हुए पुलिस करीब डेढ़ किमी दूर फरदुआ और करियावली के हार में पहुंची। यहां खेतों के बीच एक झोपड़ी में बदमाश छिपकर बैठे थे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। जब बदमाशों ने अपने आप को चारों तरफ से घिरा हुआ पाया तो उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। लेकिन, सरेंडर करने से पहले उन्होंने कुएं में अपने हथियारों को फेंक दिया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: नाराज पत्नी ने पुल से लगाई छलांग, पति ने बचाई जान… फिर जमकर की पिटाई; देखें VIDEO
बदमाशों से पूछताछ जारी
पुलिस और बदमाशों की मूठभेड़ फरदुआ व करियावली के खेतों के पास की है। ये फरदुआ के एक किसान की खेत में बनी झोपड़ी में छिप गए थे। बदमाशों में एक फरदुआ गांव का रहने वाला है। इन बदमाशों का मूवमेंट एक सप्ताह से अरूसी, रूरई, फरदुआ, करियावली, लोटमपुरा, निसार, चुरली के हार में था। अब पुलिस कुएं से बदमाशों के हथियार निकालने का प्रयास कर रही है। साथ ही बदमाशों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।