ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में बीच सड़क पर लड़की से मारपीट : युवकों ने जबरन घसीटकर कार में बैठाया, DCW चीफ स्वाति मालीवाल बोलीं- सख्त एक्शन लिया जाएगा

नई दिल्ली। राजधानी के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरन उसे कार में बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को इस संदर्भ में नोटिस जारी किया है।

पुलिस ने कार चालक से की पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने इस कार का पता लगा है। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात करीब पौने नौ बजे बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास हुई। वीडियो में दिख रही कार हरियाणा में पंजीकृत है। कार गुड़गांव के रतन विहार इलाके की है, जहां घटना के संबंध में पुलिस की एक टीम भेजी गई थी।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, कार चालक ने बताया कि कार को दो पुरुषों और एक महिला ने उबर (कैब बुकिंग सर्विस देने वाली ऐप) के माध्यम से रोहिणी से विकासपुरी के लिए बुक की थी। रास्ते में किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘वीडियो में दिख रहा है कि लड़का, लड़की को जबरन कार के अंदर धकेल रहा है। ऐसा तब हुआ जब लड़की झगड़े के बाद बाहर जाना चाहती थी। आगे की जांच जारी है।”

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लोग एक युवती को मारते-पीटते हुए जबरन उसे कार में बैठा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कार में हरियाणा की नंबर प्लेट थी और यह प्राइवेट कैब थी। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

स्वाती मालीवाल का दिल्ली पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा कि महिला आयोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा- ‘महिला को जबरन गाड़ी में डालने और पीटने की इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। इन लोगों के खिलाफ आयोग सख्त एक्शन सुनिश्चित करेगा।’

आखिरी बार कहां दिखी थी कैब

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई जांच में सामने आया है कि कैब को आखिरी बार शनिवार रात 11.30 बजे गुरुग्राम में इफको चौक के पास देखा गया था।

अन्य रष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button