जबलपुरमध्य प्रदेश

Illegal LPG Filling : पुलिस ने फिर अवैध रूप से वाहनों में घरेलू गैस भरने वालों को पकड़ा, ऐसे चल रहा था ये खतरनाक काम

जिले में एलपीजी को अवैध रूप से वाहनों में इस्तेमाल करने वालों और भरने वालों के विरुद्ध मुहिम जारी है। इसी मुहिम के तहत जबलपुर के हनुमानताल थाना अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर दो आरोपियों को अवैध रूप से और दूसरों की जान खतरे में डालकर वाहन में घरेलू गैस भरते हुए पकड़ा गया है।

आरोपी के पास मिले सिलेंडर व मशीनें

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 26 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कैंप में दीपक चौधरी नामक व्यक्ति अवैध रूप से गाड़ियों में गैस भरता है और आज भी भर रहा है। मुखबिर की जानकारी के आधार पर हनुमानताल पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को खतरनाक तरीके से ज्वलनशील एलपीजी को ऑटो में भरते देख लिया।

गैस भरवाने वाला फरार, भरने वाला गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही ऑटो चालक वहां से भाग निकला, वहीं गैस भरने वाले आरोपी ने भी भागने की कोशिश की पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी फकीरचंद का अखाड़ा बाबा टोला बताया, जिसके कब्जे से 3 घरेलू गैस सिलेंडर जिनमें 2 भरे हुए व एक खाली, 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, 1 इलेक्ट्रिक पम्प आदि जब्त किए गए।

खटीक मोहल्ले में भी पुलिस की दबिश

इसी प्रकार पुलिस ने बकरा मार्केट खटीक मोहल्ले में अवैध रूप से आटो में गैस भर रहे राजा खटीक नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। राजा खटीक उम्र 39 वर्ष निवासी भानतलैया बकरा मार्केट से पुलिस ने 4 गैस सिलेंडर जिनमें 2 भरे हुए व 2 खाली, 1 इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटा, 1 इलेक्ट्रिक पम्प आदि जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों द्वारा घरेलू उपयोग की एलपीजी गैस को असुरक्षित एवं खतरनाक तरीके से आटो में भरते हुए पाए जाने पर धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका

  • उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह
  • प्रधान आरक्षक महेंद्र शुक्ला,
  • अजय डबराल,
  • रामजी पांडे
  • आरक्षक बृजेश व गौरव।

यह भी पढ़ें – महंगे पेट्रोल से बचने के लिए हो रहा था ये गलत काम, डरकर रह रहे थे मोहल्ले वाले फिर एक्शन में आई गोरखपुर पुलिस…

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button