मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बाबासाहेब का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस: पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देशभर में बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध है: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।

बाबासाहेब को कोटि-कोटि नमन: गृहमंत्री शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबा साहेब की शिक्षाओं को आत्मसात कर उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

सीएम शिवराज ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर भोपाल के बोर्ड चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहेब की शिक्षाओं को आत्मसात कर उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

बाबा साहेब ने मानवाधिकारों के संरक्षण की वकालत की: कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा, बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान हम सभी भारतीयों को समानता का अधिकार देता है। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में मानवाधिकारों के संरक्षण की वकालत की। संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि व शत् शत् नमन। बाबा साहब ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय कार्य करकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बाबा साहेब को मेरा कोटि-कोटि नमन: मंत्री सिंधिया

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन|

ये भी पढ़े: MP में वैक्सीन के 9 करोड़ डोज पूरे, CM शिवराज ने लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील

संबंधित खबरें...

Back to top button