
चंडीगढ़। चंडीगढ़ PGI के आई सेंटर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पीजीआई के फायर कंट्रोल विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल इसमें किसी मरीज को नुकसान की कोई खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर आई सेंटर की OPD बंद कर दी गई है। पीजीआई के एक्टिंग डायरेक्टर नरेश पांडा ने कहा कि एडवांस आई सेंटर में 9 बजकर 25 मिनट पर आग लगी। बेसमेंट में नीचे जहां UPS सिस्टम है, वहां आग लगी थी।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता
देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। सोमवार सुबह करीब 9:11 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में 5 किमी की गहराई पर था। धारचूला में 9:15 बजे भी भूकंप का झटका महसूस हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट
देहरादून। उत्तराखंड के चारधामों में से 3 के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। श्री बद्रीनाथ केदरानाथ कमेटी के मुताबिक, गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज के दिन आगामी 6 महीने के लिए बंद हो जाएंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख विजयादशमी (24 अक्टूबर) के दिन तय होगी। कपाट बंद होने की तारीख की घोषणा करने के लिए बद्रीनाथ मंदिर परिसर में एक धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। साल 2023 में अप्रैल में कपाट खुलने से अब तक गंगोत्री और यमुनोत्री में 15 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं।