ताजा खबरराष्ट्रीय

वक्फ बिल की मीटिंग में BJP और TMC सांसद के बीच झड़प, कल्याण बनर्जी ने फोड़ी बोतल, एक दिन के लिए हुए सस्पेंड

नई दिल्ली। वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान मंगलवार को आयोजित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस के बाद माहौल गरम हो गया। गुस्से में आकर कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल उठाकर मेज पर पटक दी। इस घटना में उनके हाथ में चोट लग गई और उन्हें चार टांके लगाने पड़े। इस कारण बैठक कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। साथ ही, उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

बहस के दौरान कांच की बोतल फोड़ने से कल्याण बनर्जी घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान जब कल्याण बनर्जी बार-बार बोलने लगे तो भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई। इसी पर दोनों नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे वो चोटिल हो गए।

हंगामे के कारण बैठक हुई बाधित

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और अन्य बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। जैसे ही कल्याण बनर्जी ने बोलना शुरू किया, गंगोपाध्याय ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि वे अनुशासन का पालन करें। इसी दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। कल्याण बनर्जी की इस हरकत के बाद बैठक कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।

पहले भी जेपीसी बैठक में हुआ है विवाद

यह कोई पहला मौका नहीं है जब वक्फ विधेयक पर जेपीसी की बैठक में हंगामा हुआ हो। पिछले हफ्ते भी विपक्षी सांसदों ने भाजपा सांसदों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया था। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने भाजपा सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

एक दिन के लिए हुए सस्पेंड

टीएमसी सांसद के इस बर्ताव पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नियम 347 के तहत उन्हें सस्पेंड करने की मांग की। 9-7 की वोटिंग के बाद उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसी बीच बनर्जी बैठक छोड़कर चले गए।

कल्याण बनर्जी पहले भी विवादों में रहे

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का नाम इससे पहले भी कई विवादों में आ चुका है। इसकी शुरुआत 2009 से हुई, जब उन्होंने तत्कालीन बंगाल सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला हो या अन्य राजनीतिक बयान, बनर्जी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Glasgow Commonwealth Games 2026 : भारत को बड़ा नुकसान… हॉकी, क्रिकेट और कुश्ती सहित 9 खेल बाहर, इसमें देश ने 286 गोल्ड किए अपने नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button