
स्पोर्ट्स डेस्क। आइपीएल के 17वें सीजन का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। राज्स्थान ने लखनऊ को 194 रन का टारगेट दिया था। जबाव में लखनऊ 173 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है।
संजू सैमसन और रियान पराग की पारी ने लगाई राजस्थान की नय्या पार
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की। लेकिन जल्दी ही टीम के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर 13 रन के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। जिसके बाद राजस्थान की पारी लड़खडा गई। जिसके बाद क्रीज पर आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन। टीम पहला विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन ने पारी को संभाला। जयसवाल और संजू ने मिलकर टीम के लिए रन जोड़े। लेकिन अगले ही पल 49 के स्कोर पर जयसवाल मोहसिन खान की बॉल पर कैच आउट हो गए। लेकिन एक छोर पर संजू सैमसन डटे रहे। जयसवाल के आउट होने के बाद रियान पराग मैदान में आए। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 193 के स्कोर तक पहुंचाया। संजू सैमसन ने 52 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि, रियान पराग ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। राजस्थान ने 4 विकेट खोकर लखनऊ को 194 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, लखनऊ की और से नवीन-उल-हक ने 2 विकेट चटकाए। जबकि, रवि विश्नोई और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट लिए।
IPL 2024: RR VS LSG: #राजस्थान_रॉयल्स ने #लखनऊ_सुपर_जायंट्स को 20 रनों से हराया, लखनऊ को 194 रनों का मिला था टारगेट, संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए खेली 82 रनों की नाबाद कप्तानी पारी || #IPL2024 #RajasthanRoyals#LucknowSuperGiants #SanjuSamson #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yHyvpGgCuV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 24, 2024
आखिरी 4 ओवर में 28 रन ही बना सकी लखनऊ
दूसरी ईनिंग में लखनऊ की और से क्विंटन डीकोक और केएल राहुल ओपनिंग करने आए, लेकिन शुरुआत में ही टीम ने डीकोक का विकेट गंवा दिया। लखनऊ को शुरुआती तीन बड़े झटके लगे। टीम ने 11 के स्कोर पर ही 3 विकेट खो दिए। लेकिन एक छोर पर कप्तान केएल राहुल पारी को संभाले हुए थे। जिसके बाद बैटिंग करने आए दीपक हुड्डा और राहुल ने मिलकर टीम के लिए रन जोड़े, दीपक हुड्डा 13 बॉल में 29 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन। दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी हालत में लाए। लेकिन अगले ही पल केएल राहुल 44 गेंदों में 58 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन जब तक क्रीज पर निकोलस पूरन मौजूद थे, टीम को जीत की किरण नजर आ रही थी। 16 ओवर तक टीम का स्कोर था 145 पर 5। आखिरी 4 ओवर में पूरी टीम 28 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने बड़े-बड़े छक्के लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और 14 बॉल में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके।