इंदौरमध्य प्रदेश

Indore Zoo में आए नए मेहमान, तेंदुए के 2 शावकों को धार से रेस्क्यू कर लाया गया

इंदौर के चिड़ियाघर में दो नए मेहमान पहुंच गए हैं। तेंदुए के दो नन्हें शावकों का रेस्क्यू कर लाया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है। इंदौर के चिड़ियाघर में आसपास के क्षेत्रों से ऐसे वन्यप्राणी लाए जाते हैं जो परिवार से भटक गए हैं या बीमार हैं। गुरुवार को भी दो तेंदुए यहां लाए गए। इनकी उम्र बहुत कम है।

बारिश के कारण परिवार से बिछड़े

चिड़ियाघर के एजुकेशन ऑफिसर निहार पारूलकर ने बताया कि दोनों शावक प्रारंभिक रूप से 6 से 7 दिन उम्र के दिख रहे हैं। जिन्हें धार रेंज के समीप एक गांव से रेस्क्यू कर यहां लाया गया है। माना जा रहा है कि तेज बारिश के कारण दोनों परिवार से बिछड़ गए। ये ग्रामीणों के खेत से मिले थे। बुधवार को रातभर टीम ने इनका ध्यान रखा।

ऐसे मामलों में यह भी देखा जाता है कि कई बार वन्य प्राणियों की मां बच्चों को तलाशते हुए आ जाती है। इन शावकों की मां का भी इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद इन्हें यहां लाया गया ताकि इनका उचित उपचार हो सके।

बारिश में बढ़ जाते हैं वन्य प्राणी

गौरतलब है कि चिड़ियाघर में आसपास के क्षेत्रों से रेस्क्यू कर आने वाले वन्यप्राणियों की संख्या बारिश के दिनों में बढ़ जाती है। यहां इलाज के बाद इन प्राणियों को वापस जंगल में छोड़ दिया जाता है। कई बार वन्य प्राणी की स्थिति अच्छी नहीं होने एवं उसकी उम्र कम होने पर उसे जंगल में नहीं छोड़ा जाता है। ऐसी स्थिति में चिड़ियाघर में ही उसका ध्यान रखा जाता है।

ये भी पढ़ें: Ek Villain Returns : फिल्म प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया

ये भी पढ़ें: National Herald Case : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राजमाता की पेशी है…कांग्रेस से सीखें अपराध को उत्सव बनाना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button