
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। सोमवार (27 मार्च) को तेजस्वी की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने बेटी को जन्म दिया। यह जानकारी उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने दी। उन्होंने एक कवितानुमा संदेश में लिखा, ”भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे-मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे। मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके..” बता दें कि दिसंबर 2021 में तेजस्वी ने राजश्री से लव मैरिज की थी।
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके.. pic.twitter.com/s11XwLLWo4— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
अन्य खबरें भी पढ़ें…
कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में फायरिंग, दो गंभीर रूप से घायल
कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो काउंटी में एक गुरुद्वारे में रविवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) फायरिंग हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए, दोनों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो सिख गुटों में विवाद के बाद ये गोलीबारी हुई है। गोली चलाने वाले और पीड़ित दोनों ही सिख समुदाय के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला का निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क। मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। केरल के कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उन्होंने रविवार (26 मार्च) को अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण, सांस की बीमारियों और दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है।