
एंटरटेनमेंट डेस्क। डिलीवरी के एक महीने बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में रुबीना और अभिनव अपनी नन्ही परियों को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर पेरेंट्स बनने की खुशी साफ दिख रही है। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का क्या नाम रखा है। बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने घर में हुए हवन की भी झलकियां दिखाई हैं।
गुरु पर्व के अवसर पर बेटियों ने ली कपल की लाइफ में एंट्री
रुबीना और अभिनव ने अपनी दोनों जुड़वां बेटियों को गोद में लेकर घर की बालकनी में फोटोज क्लिक करवाईं। फोटो में रुबीना स्काई ब्लू कलर का चिकनकारी सूट पहने खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं अभिनव ने व्हाइट कुर्ता पायजामा कैरी किया था।
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हम आप सभी से अपनी दोनों बेटियों को मिलवाने में बहुत खुश हो रहे हैं। दोनों आज एक महीने की हो गई हैं। गुरु पर्व के दिन इन दोनों ने हमारी जिंदगी में कदम रखा। हमारी बेटियों को आप सभी अपनी ब्लेसिंग्स दें।’
क्या है बेटियों के नाम ?
रुबीना ने फोटो शेयर कर अपनी बेटियों का नाम भी बताया। आज उनकी बेटियों का पहला मंथली बर्थडे है। बेटियों के नाम बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ‘हमारी बेटियों जीवा और ईधा के एक महीने पूरे होने पर आपको ये जानकारी देते हुए बेहद खुश और उत्साहित हूं।
शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बने कपल
शादी के 5 साल बाद कपल पेरेंट्स बन गए हैं। रुबीना ने 16 सितंबर को पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने 21 जून 2018 को शिमला में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आईं थीं। इसके बाद दोनों बिग बॉस सीजन 14 में एक साथ नजर आए थे। बिग बॉस में रुबीना दिलैक ने शानदार खेल दिखाया था और विनर रही थीं। शो के दौरान रुबीना ने बताया कि कुछ बातों की वजह से दोनों के बीच डिफरेंस था और तलाक भी लेना चाहते थे। हालांकि, बाद में दोनों ने खुद को एक और मौका दिया और अब कपल पेरेंट्स बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik का बोल्ड मैटरनिटी शूट हुआ वायरल, फैंस ने कहा WOW… तो ट्रोलर्स ने नागिन से किया कंपेयर