
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आंखों के इलाज के लिए जल्द ही अमेरिका जाने वाले हैं। बता दें, कुछ दिनों से सुपरस्टार अपनी आंखों का इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में करवा रहे थे, लेकिन जैसा इलाज उन्हें चाहिए, वैसा हुआ नहीं और अब इसी को ठीक करने के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे।
आम बीमारी है मोतियाबिंद
शाहरुख खान मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। मोतियाबिंद एक आम बीमारी है, जो किसी भी उम्र में व्यक्ति को हो सकती है। जब लेंस पर धुंधला और क्लाउडी सा होने लगता है तो किसी भी चीज को देखने में दिक्कत होने लगती है। चीजें साफ नहीं दिखाई देती हैं। इस बीमारी में आंखों के सामने धुंधलापन होने लगता है। इस बीमारी को मोतियाबिंद या सफेद मोतिया कहते हैं। जब यह बीमारी ज्यादा दिक्कत पहुंचाने लगती है, तब सर्जरी के बाद ही यह ठीक होती है।