कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना की डरावनी रफ्तार… 168 दिन बाद संक्रमण दर 7% के पार, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता हुए संक्रमित

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,866 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 41 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 17,477 लोग ठीक भी हुए। यह संख्या बीते दिनों से भले ही कम हो, लेकिन संक्रमण दर अभी भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,50,877 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 16,866
कुल मामले: 4,39,05,621
एक्टिव केस: 1,50,877
कुल रिकवरी: 4,32,28,670
कुल मौतें: 5,26,074
कुल वैक्सीनेशन: 2,02,17,66,615

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.46 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 168 दिनों बाद संक्रमण दर सात प्रतिशत के पार जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पोजिटिविटी रेट 7.03 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.49% है।

भारत में बीते हफ्ते कोरोना के एक लाख से ऊपर केस मिले। 18 जुलाई से 23 जुलाई तक 1 लाख 38 हजार केस मिले, जबकि 274 लोगों की मौत हो गई। इसमें 21 जुलाई को सबसे ज्यादा 21,880 नए केस मिले थे और 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 15 सौ के पार, जबलपुर में एक मरीज की मौत

इन पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 2,021 मामलों के साथ केरल नंबर 1 पर है। इसके बाद महाराष्ट्र 2,015 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, तमिलनाडु 1,945 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर तो पश्चिम बंगाल 1,817 मामलों के साथ चौथे नंबर पर है। कर्नाटक में 1,151 मामले दर्ज किए गए हैं और यह राज्य पांचवें नंबर पर है।

पिछले 24 घंटों में आए संक्रमण के मामलों में 53.05 फीसदी इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं। अकेले केरल 11.98 फीसदी नए मामले आए हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता करोना संक्रमित

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं।सॉलिसिटर जनरल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने रविवार रात उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं। लक्षण महसूस होने के बाद वह पहले से ही आइसोलेट हो गए थे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button