
विरुधुनगर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विरुद्धनगर के शिवकाशी में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। यहां पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पांच महिलाओं सहित सात मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
ब्लास्ट के समय फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर में उस वक्त हुआ जब शिवकाशी के पास पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां रखे बारूद में आग लगने से धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
An explosion takes place at a firecracker manufacturing unit near Sivakasi in Virudhunagar district of Tamil Nadu pic.twitter.com/4Y7MahBlyA
— ANI (@ANI) May 9, 2024