ग्वालियर में गुरुवार देर रात राजीव प्लाजा स्थित स्मार्ट सिटी पार्किंग के सामने Zomato डिलीवरी बॉय से कट्टा अड़ाकर दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें, बाइक सवार बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को ओवरटेक कर रोका, उसकी बाइक लेकर फरार हो गए और अपनी बाइक छोड़ गए। घटना के बाद डिलीवरी बॉय ने तत्काल इंदरगंज थाने पहुंचकर पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर घटना से जुड़े सबूतों की छानबीन कर रही है। बदमाशों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक भी पुलिस को चोरी की लग रही है, जिसकी डीटेल्स निकलवाई जा रही है।

फरियादी का बयान
Zomato डिलीवरी बॉय विश्वास बहोड़ापुर स्थित लक्ष्मीपुरा निवासी हैं, उन्होंने बताया कि जैसे ही वह पार्किंग के पास पहुंचा तो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोका था। एक उसकी बाइक लेकर भाग गया। क्योंकि गाड़ी के पीछे कंपनी का पार्सल रखने का बॉक्स लगा था इसलिए दूसरा साथी नहीं बैठ पाया, वो धक्का देकर भाग गया। दोनों बदमाशों के मुंह पर साफी बंधे होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। इस मामले में इंदरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है और आगे की जांच की जा रही है।