भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में ‘आप’ के महासचिव, कहा- एक मौका केजरीवाल को दे दो, BJP-कांग्रेस को लेकर कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसी कड़ी में चुनावी तैयारियों के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के महासचिव संदीप पाठक इन दिनों राजधानी भोपाल में हैं। पार्टी के संगठन महामंत्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

पाठक बोले- एक मौका केजरीवाल को दे दो

आप पार्टी के महासचिव पाठक ने मीडिया के जरिए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता चुनाव में बदलाव के लिए तैयार है। जनता अच्छे विकल्प को चुनेगी। प्रदेश में जनता ने कांग्रेस और भाजपा को पूरा मौका दिया। कांग्रेस को वोट दिया तो भाजपा को ही जाएगा। कांग्रेस तो चुनाव के पहले या बाद में सेटिंग कर लेते हैं। बीजेपी तो किसी भी तरह से सरकार बनाना चाहती है। अब हमारी अपील है कि बस एक मौका केजरीवाल को दे दो। यदि काम न करें तो फिर न देना। हम वोट मांगने नहीं आएंगे।

जनता चुनाव जिताएगी, हमारी क्या औकात है : पाठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं। जनता मिस कॉल करके जुड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जनता चुनाव लड़ेगी और वहीं जिताएगी। हमारी क्या औकात है। वैसे निकाय चुनाव में जनता ने पार्टी को इंडिकेट कर दिया है। हमारी पार्टी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर विचार करेंगी।

जल्द नई कार्यकारिणी होगी घोषित

पार्टी महासचिव पाठक ने आगे कहा कि हम नई कार्यकारिणी डेढ़ से दो माह में घोषित कर देंगे। इसमें गांव-गांव तक संगठन बनाएंगे। प्रदेश में सीएम उम्मीदवार को लेकर बताया कि उचित समय पर पार्टी सीएम फेस घोषित करेंगे। निष्पक्ष छवि के हर व्यक्ति के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।

ये भी पढ़ें: IPS सर्विस मीट का शुभारंभ : पुलिस अफसरों से CM शिवराज बोले- एक मित्र के नाते कहना चाहता हूं कि बच्चों के लिए भी समय निकालें

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button