ताजा खबरराष्ट्रीय

क्रॉस वोटिंग के डर के चलते राज्य में शुरू हो गई रिसॉर्ट पॉलिटिक्स

महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव आज

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को विधान परिषद चुनाव होना है। इन चुनावों से ऐन पहले अब पार्टियों को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा। इसलिए राज्य के प्रमुख दलों ने क्रॉस-वोटिंग से बचने के लिए अपने विधायकों को विभिन्न होटलों में सुरक्षित पहुंचाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि राज्य की 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव के मतदान होंगे वहीं चुनावी मैदान में 12 उम्मीदवार उतरे हैं। राज्य में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की। इसके अलावा भाजपा विधायकों ने भी पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की, जबकि शिवसेना- यूबीटी के विधायक होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में एकत्र हुए। बताया जा रहा है कि अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के विधायकों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होटल ललित में ठहराया जाएगा। शिंदे सेना के विधायकों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में रखा जाएगा, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाले विधायकों को होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में रखा जाएगा। भाजपा ने साउथ मुंबई के ताज प्रेसिडेंट में विधायकों को रखने का फैसला किया है। बता दें, दो साल पहले द्विवार्षिक परिषद चुनाव में आए परिणाम से कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे की हार हुई थी, इससे तत्कालीन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी, क्योंकि उसके बाद शिवसेना के तत्कालीन गुट नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी थी। इस वर्ष, अगले तीन माह में होने वाले विधानसभा चुनावों तथा महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पक्ष को लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है, विपक्ष को उम्मीद है कि वह अतिरिक्त एक तिहाई सीट जीत लेगा।

27 को खाली होंगी 11 सीटें

इस माह 27 जुलाई को खाली होने वाली 11 सीटों में से चार भाजपा की, दो कांग्रेस की और एनसीपी, शिवसेना, शिवसेना- यूबीटी, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी और राष्ट्रीय समाज पार्टी के एक-एक सीटें हैं। इन 11 एमएलसी का चुनाव विधायकों के गुप्त मतदान से होता है। विधायकों के लोकसभा में जाने, मृत्यु और निलंबन के कारण 288 से घटकर 274 रह गई है।

जीतने के लिए चाहिए 23 वोट

एमएलसी का चुनाव वरीयता मतदान प्रणाली से होगा। जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित होने के लिए प्रथम वरीयता के 23 वोटों की जरूरत होगी। हर पार्टी की ताकत के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन को नौ सीटें जीतने का भरोसा है, जबकि विपक्ष दो सीटें पाने में सहज दिखता है। शिवसेना-यूबीटी से मिलिंद नार्वेकर के साथ संयोजन शुरू कर दिया है।

पार्टियों ने घोषित किए प्रत्याशी

  •  बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं: पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, परिणय फुके, योगेश तिलेकर, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत।
  • सत्तारूढ़ एनसीपी ने राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे को टिकट दिया
  • सत्तारूढ़ शिवसेना से भावना गवली व कृपाल तुमाने को उम्मीदवार बनाया
  • कांग्रेस से प्रदन्या सातव फिर प्रत्याशी
  • शिवसेना (यूबीटी) ने मिलिंद नार्वेकर को टिकट दिया है।
  • विपक्ष की ओर से पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के एमएलसी जयंत पाटिल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button