अन्यमनोरंजन

Deepesh Bhan Passes Away: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े दीपेश भान… और चली गई जान

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। पापुलर टीवी शो सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान (41) का निधन हो गया है। इस शो में एक्टर मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे। एक्टर के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है।

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को एक्टर क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है। साथ ही शो के एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।” बता दें कि शो में दीपेश और माथुर दो दोस्त की भूमिका में थे। इस सीरियल से दीपेश को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी।

1 साल पहले ही बने थे एक बच्चे के पिता

दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद दीपेश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद साल 2005 में एक्टर मुंबई आ गए थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे।

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने कराया न्यूड फोटोशूट… यूजर्स ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

कई कॉमेडी टीवी शोज का रहे हिस्सा

दीपेश टीवी की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे। ‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहले वह ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम किया है। वह आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के विज्ञापन में नजर आए थे और उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में काम किया था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button