राष्ट्रीय

फ्लाइट से पक्षी टकराने पर केबिन से आने लगी जलने की गंध, मुंबई वापस लौटा अकासा एयरलाइंस का विमान

अकासा एयरलाइंस की मुंबई से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि आकासा एयरलाइंस के बोइंग मैक्स वीटी-वाईएई विमान (Boeing Max VT-YAE Plane) ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी।

जांच में पता चला कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था, जिससे यह गंध आ रही थी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही Go First की फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान डायवर्ट किया

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है : कंपनी प्रवक्ता

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान मुंबई में सुरक्षित उतर गया है। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। फिलहाल, विमान की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी ग्राहक सेवा टीम ने यात्रियों की सहायता की और उनकी यात्रा को समायोजित करने की व्यवस्था की गई। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। अकासा एयर में यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे क्रू टीम ने परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन किया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button