मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले प्रदेश के नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगा दी है। 1987 बैच के IPS अधिकारी वीरेश कुमार भावरा ने पंजाब के DGP का पदभार संभाल लिया है। बता दें कि वे IPS अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेंगे।
IPS Viresh Kumar Bhawra has been appointed as the new DGP of Punjab on the consideration of the panel received from UPSC pic.twitter.com/mzdzEAPKdS
— ANI (@ANI) January 8, 2022
UPSC ने भेजा था अफसरों के नाम का पैनल
जानकारी के मुताबिक, UPSC की ओर से 4 जनवरी को ही पंजाब में स्थाई DGP की नियुक्ति के लिए 3 अफसरों का पैनल भेज दिया गया था। बता दें कि जिन 3 अफसरों का पंजाब DGP के लिए चयन किया गया था उनमें 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता और वीके भावरा व 1988 बैच के प्रबोध कुमार शामिल थे।
1987-batch IPS officer Viresh Kumar Bhawra assumes charge as Director General of Police, Punjab pic.twitter.com/d9XkuErKEb
— ANI (@ANI) January 8, 2022
PM की सुरक्षा में चूक पर DGP, SSP बदले
पीएम मोदी की सूरक्षा में चूक के बाद DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और फिरोजपुर SSP हरमनदीप हटाए गए। बता दें कि नरिंदर भार्गव को नया SSP बनाया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंधों में चूक सामने आई थी।