राष्ट्रीय

योगी सरकार का बड़ा फैसला: माइक-स्पीकर के बाद अब 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर लिया ये निर्णय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर बड़ा निर्देश दिया है। बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2023 नए पैटर्न से होगी।

अब नए स्थानों पर नहीं लग पाएंगे माइक और लाउडस्पीकर

सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है। ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिया है।

यूपी सरकार ने दिए ये ऑर्डर –

  • धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना जाए।
  • बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकती है।
  • नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति ना दी जाए।
  • साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति सिर्फ इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं नए पैटर्न से होंगी। परीक्षा में एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय दिया जाएगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। 2025 से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में भी यह पैटर्न लागू किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप कार्यक्रम लागू किया जाएगा। प्रदेश के सभी राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों में बीए. बी.कॉम और बीएससी के स्नातक पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग प्रणाली लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट का देशभर में रोक से इनकार

संबंधित खबरें...

Back to top button