
धार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि परिवारों में सदस्य बढ़ गए हैं। बड़े हो गये बच्चों के परिवार को आवास की आवश्यकता है। इसलिए हमने हर गरीब परिवार को आवास के लिए आवासीय भू-अधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है।
सीएम ने जिले की गंधवानी तहसील के गांव साली के 115 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूमि का भू-अधिकार पत्र प्रदान किया। इस दौरान सीएम ने हितग्राहियों के साथ परंपरागत रूप से मिट्टी के गिलास, दोना और पत्तल में परोसा भोजन ग्रहण किया।
परम्परानुसार किया सीएम का स्वागत
आज ऐसे परिवारों के सदस्यों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए गए हैं। अब मप्र में कोई भी गरीब मजबूर नहीं रहेगा। साली गांव के जनजातीय समुदाय के नागरिकों ने उत्साह और उमंग से फेफरिया और ढोलगिया आदि साज लेकर परम्परानुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, धार विधायक नीना वर्मा, जिला योजना समिति सदस्य जयदीप पटेल उपस्थित रहे।

सीएम ने महिलाओं के साथ मंगल गीत गाए
मुख्यमंत्री के सत्कार में साली गांव की महिलाओं ने परम्परानुसार मंगल गीत गाए। मंगल गीत में कहा कि भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव, भाई वाट देकु कब आवग, भैया क ळेंण मन पानिया बणाया, भैया क ळेंण मन लड्डू बणाया। सीएम ने बहनों के साथ बैठकर गीत सुना और बहनों को साड़ियां भेंट की।
सीएम और मंत्री पीयूष गोयल ने दिए पट्टे
सीएम शिवराज और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सखाराम-पत्नी कालीबाई, सोहन-उषाबाई, अर्जुन सिंह-फूलबाई और फाटु पिता कलसिंह को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 600 वर्ग फीट आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए योजना में धार जिले में 4012 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे स्वीकृत किए गए हैं।

सरदारपुर तहसील के 1332 पात्र हितग्राही, कुक्षी के 711, धरमपुरी के 369, बदनावर के 355, गंधवानी के 319, पीथमपुर के 271, मनावर एवं धार के 250-250 और डही के 155 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र देकर आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए गए।