
मुंबई के चर्चित आर्यन खान ड्रग केस मामले में एनसीबी के प्रमुख गवाह प्रभाकर सैल का निधन हो गया है। उनके वकील तुषार खंडारे के मुताबिक चेंबूर के माहुल इलाके में घर पर ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।
कौन थे प्रभाकर सैल?
आर्यन ड्रग्स केस में प्रभाकर NCB का स्वतंत्र गवाह था। उनके मुताबिक, वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड है। प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ थे।

प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था। केपी गोसावी ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी। केपी गोसावी वही हैं, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।

समीर वानखेड़े पर शुरू हुई जांच
प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेड़े पर जांच शुरू हो गई। इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। प्रभाकर के आरोप को आधार बनाकर महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

किंग खान के बेटे की हुई थी गिरफ्तारी
2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर समीर वानखेड़े ने ही रेड की थी। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। जिसके बाद समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपए की वसूली करने के आरोप लगे और एनसीबी से उनकी विदाई भी हो गई।
ये भी पढ़ें- Somy Ali ने Salman Khan को दी बेनकाब करने की धमकी? बोलीं- ऐश्वर्या को जिस तरह तुमने प्रताड़ित…