राष्ट्रीय

West Bengal: ममता कैबिनेट में बुधवार को होगा बड़ा फेरबदल… नए चेहरे होंगे शामिल, 7 नए जिलों का भी ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज बड़ा ऐलान करते हुए राज्य में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है। सीएम ममता ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी।

बुधवार को जरूरी मंत्रालय का होगा बंटवारा: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मीडिया में यह बताया जा रहा है कि हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल कर दिया जाएगा।

7 नए जिलों का ऐलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है। इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल होगा। इन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bengal SSC Scam: ‘कैश क्वीन’ Arpita Mukherjee की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, भारी कैश होने की आशंका; जांच में जुटी ED

पीएम मोदी से कर सकती हैं मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने 5 और 6 अगस्त को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। इसके बाद सात अगस्त को नीति आयोग की भी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक होने वाली है। पीएम भी इसका हिस्सा रहेंगे। इस बार ममता भी उस बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। बता दें कि, पिछले साल ममता ने वो मीटिंग अटेंड नहीं की थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button