क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 : दिल्ली vs लखनऊ के बीच IPL का आज चौथा मैच, विशाखापट्टनम में DC और LSG का पहली बार होगा सामना, जानें पॉसिबल प्लेइंग-12

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें इस साल में पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। इसके साथ आज दोनों टीमों के पूर्व कप्तान अपने ही पूर्व टीमों के खिलाफ उतर सकते हैं। दरअसल, पिछले साल ऋषभ पंत दिल्ली और केएल राहुल लखनऊ के कप्तान थे। पंत को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा, जो इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में टीम के साथ जोड़ा था।

मैच डिटेल्स एवं पॉसिबल प्लेइंग-12

DC vs LSG

तारीख: 24 मार्च

स्टेडियम: डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम

टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, शाहबाज अहमद।

IPL 2025 में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें  

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 और दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं। विशाखापत्तनम स्टेडियम पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें अब तक अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रही हैं।

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन 

विशाखापट्टनम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली मानी जाती है, जहां अब तक खेले गए 15 IPL मैचों में से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 272/7 रहा है, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। 

वहीं मौसम की बात करें तो सोमवार को मौसम मैच के लिहाज से चुनौतीपूर्ण रह सकता है, क्योंकि बारिश की 61% संभावना जताई गई है। दोपहर में धूप रहने के बावजूद बारिश की आशंका बनी रहेगी। तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि हवा की गति करीब 13 किमी प्रति घंटा रहेगी।

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,600 के पार, विदेशी इन्वेस्ट से बाजार में बढ़त

संबंधित खबरें...

Back to top button