
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकी के छिपे होने के इनपुट मिले थे। जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में कामयाब होते हुए सुरक्षाबलों ने डोडा शहर के बाहरी इलाके से आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है।
आतंकी के पास से कई हथियार बरामद
आतंकी के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 लाइव कार्टरिज और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आतंकी की पहचान फरीद अहमद के नाम पर हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पुलिस पर हमला करने की साजिश में था शामिल
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच के दौरान उक्त आतंकी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। आतंकी ने पुलिस को बताया कि उसे मार्च महीने में किसी आतंकी के जरिए हथियार मुहैया करवाए गए थे। इसके साथ ही आतंकी को डोडा में पुलिसकर्मियों पर हमले करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।