
इंदौर। मध्य पदेश के पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने किसान भाइयों के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि, किसानों के अन्न से 80 करोड़ जनता का पेट भर रही भाजपा यह नहीं भूले कि आय नहीं, अब लागत दोगुनी हो गई है। शिवराज सिंह जी गेहूं की सरकारी खरीदी 3000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए, इससे किसान का घाटा कम और राहत मिलेगी।
मैं कोई राजनीति नहीं कर रहा: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी ने आज से 10-15 साल पहले कहा कि मैं किसान की आय दो गुना कर दूंगा। वर्तमान में किसी भी प्रकार से किसान की आय दुगनी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि, वह (पटवारी) स्वयं किसान हैं और इसलिए वह किसान भाइयों को होने वाली परेशानियों से अवगत हैं। पटवारी ने कहा कि वह इस वीडियो के माध्यम से कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं यदि भाजपा के नेता इस बात से समर्थन करते हैं तो उन्हें इस बात का समर्थन करना चाहिए क्योंकि वह यही बात कांग्रेस एक कमलनाथ जी से भी करेंगे।
#कांग्रेस विधायक @jitupatwari बोले- किसानों के अन्न से 80 करोड़ जनता का पेट भर रही #भाजपा यह नहीं भूले कि आय नहीं, अब लागत दोगुनी हो गई है। शिवराज सिंह जी गेहूं की सरकारी खरीदी 3000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए, इससे किसान का घाटा कम और राहत मिलेगी।@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/4CetrJHzD3
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 13, 2023
जीतू पटवारी: सरकार आती-जाती है लेकिन…
जीतू पटवारी ने अपने वीडियो में कहा कि, वह किसान पुत्र होने के नाते यह बात कह रहें हैं और यही बात वे कमलनाथ जी से भी करेंगे। उन्होंने कहा कि, सरकार आती-जाती है लेकिन किसानों को होने वाली समस्या से वह भली भांति परिचित हैं। जीतू पटवारी ने इस दौरान यह भी कहा कि, वह किसी राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते यह बात नहीं कर रहे हैं।