क्रिकेटखेलताजा खबर

‘फिटनेस बरकरार तो रोहित-विराट 2027 वनडे विश्वकप खेल सकते हैं’

श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर बोले

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने कहा कि फिटनेस बरकरार रहने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ष 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खेल सकते हैं। बता दें कि 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

श्रीलंका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट ने दिखाया है कि वे बड़े मंच और बड़े टूर्नामेंट्स में क्या कर सकते हैं, फिर चाहे वह टी-20 विश्व कप हो या फिर एकदिवसीय विश्व कप। मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दोनों में बहुत क्रिकेट शेष है। अभी चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा होना है और ये दोनों निश्चित रूप से वहां प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे। अगर उनकी फिटनेस बरकरार रहती है तो वह 2027 एकदिवसीय विश्वकप का भी हिस्सा हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका फैसला मैं नहीं ले सकता, यह निर्णय उनको ही लेना है। यह फैसला खिलाड़ियों को ही करना होता है कि वह टीम की सफलता में कब तक और कितना योगदान दे सकते हैं। आखिर में टीम ही सबसे जरूरी है। रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अब भी वह बहुत कुछ भारतीय क्रिकेट को दे सकते हैं। कोई भी टीम उन्हें अधिक समय तक अपने साथ रखना चाहेगी।

विराट के सवाल पर गंभीर बोले- टीआरपी के लिए सही, लेकिन यह सार्वजनिक नहीं

विराट से संबंधित सवाल के जवाब में भारतीय टीम के कोच ने कहा कि यह टीआरपी के लिए सही सवाल है, लेकिन मेरा किसी व्यक्ति के साथ संबंध सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। हमारे बीच वही संबंध हैं, जो दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच होने चाहिए। मैदान पर तो हर किसी को अपनी टीम, अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है, लेकिन अभी हम भारत और 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से एकमत पर होंगे और भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। हम दोनों मैदान से बाहर भी एक अच्छा संबंध रखते हैं और उसी को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे कोच बनने की घोषणा के बाद या पहले मेरी विराट से बात हुई या नहीं, क्या बात हुई, कितनी बात हुई, यह सब हेडलाइन के लिए सही है, लेकिन मेरे लिए यह जरूरी नहीं है।

लगातार उपलब्धता पर सूर्या को बनाया टी-20 का कैप्टन

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को कहा कि जब हार्दिक पंड्या पर तरजीह देकर सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम की कप्तान बनाने का फैसला किया गया तो फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से फीडबैक और लगातार उपलब्धता उनके पक्ष में रही। अगरकर भारत के श्रीलंका दौरे से पहले नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे थे। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा कि फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे, जिसके अधिक समय उपलब्ध रहने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक है और कप्तान के रूप में उसके सभी मैचों में खेलने की संभावना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button