
नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद जंयती के मौके पर भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की। इस दौरान, उन्होंने हजारों युवाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने करीब 45 मिनट की स्पीच दी।
युवा करेंगे भारत के सपनों के पूरा- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरा युवाओं से प्रधानमंत्री नहीं बल्कि मित्र वाला नाता है। विश्वास मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है। उन्होंने आगे कहा, स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर बहुत भरोसा था। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे और हर समास्या का समाधान निकालेंगे। जैसा आप पर स्वामी जी को भारोसा था, वैसे ही मुझे स्वामी जी पर भरोसा है।
आगे पीएम ने कहा कि हमारे पास 25 साल का सुनहरा अवसर है। भारत की युवा शक्ति भारत को साकार करेगी मुझे इस बात का विश्वास है। पीएम ने कोरोना का वक्त याद करते हुए कहा कि भारत लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त कर रहा है। अब भारत हर क्षेत्र में आगे है। आपको याद होगा, कोरोना काल में लोगों के लगता था कि वैक्सीन बनने में 1-2 साल लग जाएंगे लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने समय से पहले ही वैक्सीन तैयार कर दी थी।
पीएम मोदी की नजरों से दिखता है विकसित भारत
पीएम नरेंद्र मोदी मे अमेरिका का उदारहण देते हुए कहा कि 1930 में अमेरिका आर्थिक स्थिति से गुजर रहा था। तब अमेरिका की जनता ने फैसला किया था कि इस मुश्किल दौर से बाहर निकलना है। तब अमेरिका न सिर्फ उस मुसीबत से बाहर निकला बल्कि विकास की तरफ भी तेजी से बढ़ा। आगे उन्होंने कहा, हमें विकसित भारत देखना है, वो कैसा दिखता है। वो आपको तय करना है आप कैसा देखना चाहते हैं।
विकसित भारत यानि जो आर्थिक समाजिक और संस्कृति में सशक्त होगा। जहां इकोनॉमी बुलंद हो और इकोलॉजी भी संमृद्ध हो, जहां अच्छी कमाई और पढ़ाई के ज्यादा अवसर हो और जहां दुनिया की सबसे युवा स्किल्ड मैन पॉवर होगी। युवाओं के पास अपने सपने पूरे करने के लिए खुला आसमान होगा।
ये भी पढ़ें- इंदौर : मशहूर गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दे दिया, मंडप भी सजाया गया जहां भक्त भी बैठे थे
One Comment