
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर हैं। भारी बारिश के चलते उनका नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का भूमि पूजन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह भूमिपूजन के लिए हेलिकॉप्टर से जाने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, अब यह कार्यक्रम रवीन्द्र भवन से वर्चुअली होगा। वहीं खराब मौसम की वजह से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा भी कैंसिल हो गया।
#भोपाल_ब्रेकिंग: नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, बरखेड़ा बोंदर में कैंपस के भूमिपूजन का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण निरस्त हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह भूमिपूजन के लिए हेलिकॉप्टर से जाने वाले थे। कार्यक्रम वर्चुअली होगा : सूत्र। #AmitShahInBhopal #PeoplesUpdate #HeavyRain pic.twitter.com/D10h4u2zvi
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2022
छत्तीसगढ़ और यूपी के सीएम का दौरा कैंसिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिंटो हॉल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक ली। इसमें मध्यप्रदेश समेत, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं आ पाए। वे दोनों वर्चुअली मीटिंग में जुड़े। बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों पर अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराध पर चर्चा हुई।
#भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर बारिश की मार, #उत्तरप्रदेश और #छत्तीसगढ़ के सीएम का आना मुश्किल में पड़ा. बारिश के कारण नहीं हो पा रही विमानों की लैंडिंग। VC के जरिए जुड़ेंगे #योगी और भूपेश_बघेल. #BhopalNews #MpNews #HeavyRainfall @myogiadityanath pic.twitter.com/FLAlvI3zZC
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 22, 2022
गृह मंत्री अमित शाह के बाकी कार्यक्रम वैसे ही रहेंगे
- 3:50 बजे रविन्द्र भवन सभागार पहुंचेंगे।
- 3:50 बजे से 5:00 बजे तक मध्य प्रदेश पुलिस के आवासों व प्रशासनिक भवनों के लोकर्पण करेंगे।
- 5:00 बजे प्रस्थान रविन्द्र भवन सभागार विधानसभा सभागार के लिए रवाना होंगे।
- 5:15 बजे से 6:30 बजे तक तक कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती के अवसर भारत की नई शिक्षा नीति विषय पर सेमिनार में शामिल होंगे।
- 6:30 बजे विधानसभा सभागार से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे, जहां 6:40 बजे पहुंचेंगे।
- 6:45 बजे से 7:30 बजे तक मुख्यमंत्री आवास में रुकेंगे, यहां रात्रि भोजन होगा।
- 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से होटल ताज के लिए रवाना होकर 7:40 बजे होटल पहुंचेंगे।
- 7:45 बजे से 8:45 बजे तक होटल में ही कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
- 8:45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल के लिए रवाना होकर 9:05 बजे पहुंच जाएंगे।
- 9:10 बजे स्टेट हैंगर, भोपाल से 9:30 बजे मध्य प्रदेश न्यू BSF हेंगर पहुंचेंगे।
- 9:35 बजे न्यू BSF हेंगर से प्रस्थान कर 22:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
गृह मंत्री के लिए कड़ी सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में 40 आईपीएस और 3000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पांचों कार्यक्रम स्थल की पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी एक आईपीएस अफसर और चार राजपत्रित अधिकारी के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान संभालेंगे।