इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : किराएदार और मकान मालिक में हुआ विवाद, चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व किराएदार और मकान मालिक का आपस में विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

दोनों में लंबे समय से चल रहा था मनमुटाव

अन्नपूर्णा थाने के अनुसार, थाना क्षेत्र के बापू घनश्याम दास नगर में रहने वाले श्रीराम कल्याण (40) का 30 जून को इलाके में ही रहने वाले एक अन्य युवक से विवाद हो गया था। कुछ समय पहले आरोपी के घर ही किराए से रहता था, जहां किराएदार और मकान मालिक में लंबे समय से मनमुटाव के चलते श्रीराम ने वह घर खाली कर दिया था। 30 जून की देर रात दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसमें श्रीराम कल्याण को पेट में चाकू लग गए थे। देर रात इलाज के दौरान श्रीराम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : युवक की बैट से पीटकर की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया विजय नगर थाने का घेराव; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button