
नई दिल्ली। बेंगलुरु की जेल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार को सात राज्यों में 17 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु शहर पुलिस ने पिछले साल जुलाई में सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था।
NIA raids multiple locations across 7 states in Bengaluru's prison radicalisation case
Read @ANI Story | https://t.co/BfNSzGV5Zh#NIA #Bengaluru #prisonradicalisation pic.twitter.com/oa1Whxg8OS
— ANI Digital (@ani_digital) March 5, 2024
शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई, जिससे मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं।
बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में 5 लोगों को बनाया था कट्टरपंथी
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। जुनैद अहमद फरार है। एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में मामले को अपने हाथ में लिया था और तब जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी। एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को सात राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
One Comment