
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पिपराहे में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद खुलासा हुआ कि उसकी लाठियों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है।
बेटे और पिता के बीच हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम ठाकुर लाल आदिवासी (42) है। उसका कल शाम को बेटे नरेंद्र आदिवासी (19 वर्षीय) से विवाद हुआ था। जिसके बाद नरेंद्र ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि पिछले कई दिनों से ठाकुर लाल अपने घर में बैठकर लगातार शराब पी रहा था। नशे में वो घर में लड़ाई कर रहा था, जिसके चलते उसके बेटे नरेंद्र से भी उसका विवाद हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अनूपपुर में खूनी संघर्ष : बरबसपुर गांव में जमीनी विवाद में दो महिलाओं की हत्या, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम