ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Miss World 2024 : 28 साल बाद भारत करेगा मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की मेजबानी, 120 देशों से नेशनल विनर्स को किया इनवाइट; जानें कब और कहां होगा समारोह

एंटरटेनमेंट डेस्क। 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिस वर्ल्ड 2024 पेजेंट 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कमाल की बात यह है कि, 28 साल बाद एक बार फिर से भारत मिस वर्ल्ड पेजेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस इवेंट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। आइए आपको बताते हैं कि, 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की थीम क्या है और ये कब और कहां शुरू होगा?

भारत में होगा मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन

मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी को लेकर चेयरमैन ऑफ मिस वर्ल्ड जूलिया मोर्ले (Julia Morley) का स्टेटमेंट सामने आया है। उन्होंने लिखा – हम पूरे गर्व के साथ भारत को मिस वर्ल्ड 2024 के लिए होस्ट के तौर पर अनाउंस करते हैं। महिला सशक्तिकरण, विविधता और सौंदर्य के जश्न का इंतजार रहेगा। इस शानदार सफर की शुरुआत के लिए हमारे साथ तैयार हो जाइए।

इस साल की थीम

71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की थीम ब्यूटी विद ए पर्पस (Beauty With A Purpose) रखी गई है। इस समारोह के लिए दुनियाभर के 120 देशों से नेशनल विनर्स को इनवाइट किया गया है।

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा फिनाले

#MissWorldIndia रिपोर्ट्स की मानें तो मिस वर्ल्ड 2024 की शुरुआत 20 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम से होगी। वहीं इस समारोह का फिनाले 9 मार्च को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा।

भारत में पहली बार कब हुआ था इसका आयोजन

बता दें पहली बार भारत में मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन साल 1966 में हुआ था। तब उसे बैंगलोर में आयोजित किया गया था। अब 28 सालों के बाद एक बार फिर भारत मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी करने जा रहा है। पहली बार 1966 में रीता फारिया पॉवेल (First Indian Miss World) ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता था। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें – Shaitaan : सिंघम के बाद शैतान के किरदार में नजर आएंगे अजय देवगन, शेयर किया पहला पोस्टर; जानें कब रिलीज होगी फिल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button