
रतलाम में ईदगाह रोड इलाके में मांस के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। हनुमान चालीसा का पाठ किया। निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। शहर की मांस की दुकानें बंद करने की मांग की। एसडीएम और सीएमपी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जाम खोला।
ये भी पढ़ें: Alirajpur : पिकअप ने बच्ची को रौंदा… तो भीड़ ने वाहन में आग लगाई, ड्राइवर को पीटा और उसी में फेंका
निगम कमिश्नर के खिलाफ की नारेबाजी
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह एक स्थान पर गोवंश मांस मिलने की खबर तेजी से शहर में फैली। इससे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहले गोशाला रोड पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन समाप्त नहीं किया।
इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तोपखाना चौराहे पहुंचे और वहां चक्काजाम कर गोवंश की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने अपने शर्ट उतार दिए और प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि आयुक्त द्वारा अवैध मांस की दुकानों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
SDM और CSP के आश्वासन पर खोला जाम
मामला बढ़ता देखे मौके पर पहुंचे सीएसपी हेमंत चौहान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कार्यकर्ता प्रदर्शन समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हुए। कुछ देर बाद एसडीएम (शहर) संजीव पांडे भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बात कर अवैध मांस विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, मांस की दुकानें व्यवस्थित कराने आदि के आश्वासन दिए। इसके बाद प्रदर्शन और चक्काजाम समाप्त किया गया।