राष्ट्रीय

WFI Controversy: अयोध्या में आज होने वाली कुश्ती संघ की बैठक रद्द, गोंडा में चल रही चैंपियनशिप भी कैंसिल

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की रविवार को अयोध्या में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया है। अब 4 हफ्ते तक यह बैठक नहीं होगी। इसके अलावा, गोंडा में चल रही कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिन को भी रद्द कर दिया गया है। मंत्रालय ने इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से लिए गए प्रवेश शुल्क को वापस करने के निर्देश भी दिए।

खेल मंत्रालय ने सहायक सचिव को किया सस्पेंड

शनिवार शाम खेल मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। विनोद पर खिलाड़ियों से रिश्वत लेकर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप है। इसके साथ ही खेल मंत्रायल ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी थी।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया था। ये कमेटी 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और WFI और उसके प्रमुख के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच करेगी। इस समिति को चार हफ्ते में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। वहीं जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ का काम भी कमेटी ही देखेगी।

फेडरेशन ने दिया खेल मंत्रालय के नोटिस का जवाब

खेल मंत्रालय के नोटिस का WFI ने 72 घंटे में जवाब दिया। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की ओर से कहा गया- प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी अपने निजी हित के लिए WFI को बदनाम कर रहे हैं। गलत व्यवहार, मिस मैनेजमेंट और सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोपों को झूठा बताया। फेडरेशन ने कहा कि, विरोध के पीछे उनके पर्सनल एजेंडे हैं। फेडरेशन ने कहा, कुश्ती संघ चुनी हुई संस्था है, जो अपने नियमों के हिसाब से चलती है। WFI में अध्यक्ष या कोई भी मनमानी नहीं कर सकता है। यहां कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।

7 घंटे की मीटिंग के बाद खत्म हुआ था धरना

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने शुक्रवार देर रात विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ चली 7 घंटे की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम जंतर-मंतर पर जारी धरना खत्म कर रहे हैं। बजरंग पुनिया ने निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई और कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की ओर से खिलाड़ियों को धमकी दी गई है। इसे लेकर भी खेल मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है।’

फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे बृजभूषण

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) संघ के दैनिक कार्यों से दूर रहेंगे। बृजभूषण ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच होने तक अन्य पदाधिकारी भी कुश्ती संघ के कार्य से दूर रहेंगे। तब तक समिति ही संघ का कामकाज देखेगी।

IOA ने किया 7 सदस्यीय कमेटी का गठन

भारतीय ओलंपिक संघ ने पहलवानों की ओर से WFI अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। इस सात सदस्यीय कमेटी की कमान एमसी मैरी कॉम को सौंपी गई है और अलकनंदा अशोक उपाध्यक्ष होंगी। सहदेव यादव, डोला बनर्जी और योगेश्वर दत्त के साथ ही अधिवक्ता श्लोक चंद्र और तलिश रे भी कमेटी के सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ पहलवानों का प्रदर्शन: खेल मंत्रालय बनाएगा जांच समिति… 4 हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट; फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे बृजभूषण

क्या है मामला?

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया था। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है।

पहलवानों का कहना है कि, उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है। बृजभूषण पर भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है, लेकिन वह इस्तीफा देने को राजी नहीं हैं। आरोपों को झूठ बताते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं।

यह भी पढ़ें- विनेश बोलीं – बेटियां सामने आएंगी और बताएंगी कि क्या हुआ, तो बड़ा दुर्भाग्य होगा, बृजभूषण सिंह को जेल भेजें

यह भी पढ़ें पहलवानों के आरोपों पर उनसे ही बात करें, ऐसे आरोपों की मंशा कुछ और होती है : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

यह भी पढ़ें बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका, कई खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट किया; बिना खेले लौट रहे पहलवान

ये भी पढ़ें- किसी की दया पर नहीं बैठा हूं, मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी, यौन शोषण के आरोपी सांसद की चेतावनी

यह भी पढ़ें Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, आज फिर खिलाड़ियों से मिलेंगे अनुराग ठाकुर; बृजभूषण की 12 बजे गोंडा में पीसी

संबंधित खबरें...

Back to top button