
औली, उत्तराखंड। भारत और अमेरिकी सैनिक मंगलवार को चीन सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए पहुंचे। यहां चीन सीमा से 100 किमी से कम दूरी पर स्थित उत्तराखंड के औली में दोनों सेनाएं युद्धाभ्यास करेंगी। रूसी MI-17V5 हेलिकॉप्टर से भारतीय और अमेरिकी सैनिक यहां पहुंचे। बेहद ऊंचाई वाले इस इलाके में भारत-अमेरिका हेल-बॉर्न ऑपरेशंस (Heli-Borne Operations) को अंजाम देंगे। हेल बॉर्न परेशन एक आक्रामक ऑपरेशन है, जिसमें लड़ाकू बल और उनके उपकरण जमीनी लड़ाई के मैदान पर पहुंचाने के लिए ग्राउंड फोर्स कमांडर के नियंत्रण में हेलिकॉप्टर के जरिये पहुंचाए जाते हैं।
अन्य खबरें…
कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल लैब लाया गया आफताब
नई दिल्ली। सोमवार को पुलिस वैन पर हमले के बाद आज 29 नवंबर को आफताब पूनावाला को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली स्थित एफएसएल लैब ले जाया गया। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला के तीन पाॅलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं। कोर्ट ने 28 नवंबर, 29 नवंबर और 5 दिसंबर को तीन दिन और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इसी के तहत मंगलवार को लगातार दूसरे दिन आफताब को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रोहिणी FSL ले जाया गया। कल रोहिणी FSL के बाहर की उसे ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ था, इसलिए मंगलवार को सुरक्षा के बंदोबस्त और कड़े किए गए हैं।
26 जनवरी को रिहा हो सकते हैं सिद्धू
34 साल पुराने रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu may get relief) 26 जनवरी को बाहर आ सकते हैं। उनका अच्छा आचरण देखते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया जा सकता है। इस मामले में सिद्धू को एक साल की सजा हुई थी। अब तक वह साढ़े 6 माह की सजा काट चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अच्छे आचरण को लेकर जिन कैदियों को रिहा करने की जेल प्रशासन ने सिफारिश की है, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी है। सिद्धू क्लर्क के तौर पर जेल के कामकाज की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने में जेल में नियम होने के बाद भी कोई छुट्टी नहीं ली। हलांकि, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को इस मामले में अंतिम फैसला लेना है।