
उत्तर प्रदेश। राज्य में पठान फिल्म विवाद गहराता नजर आ रहा है। फिल्म को बायकॉट करने की मांग के बीच अब एक युवक ने अपने ट्विटर पर सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी है। इसमें दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर लगा दी गई है। वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग के गाने में एक सीन में दीपिका पादुकोण की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड फोटो का इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पोस्ट शेयर करने वाले युवक के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के साइबर थाने में इसे लेकर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।
गायब हुआ @AzaarSRK_ का अकाउंट
युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ को आरोपी बनाया गया है। साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ बंद हो गया है।
IP एड्रेस की मदद से आरोपी की तलाश
लखनऊ के साइबर थाने की टीम मुख्यमंत्री की फोटो मॉर्फ्ड करने वाले की तलाश में जुट गई है। IP एड्रेस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
बेशरम रंग पर अब मुस्लिम समाज भी नाराज
यूपी के रामपुर निवासी एक मुस्लिम समाजसेवी ने इस माने को मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से यह गाना फिल्म से हटाने की मांग करते हुए हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। रामपुर निवासी आरटीआई और सोशल एक्टिविस्ट दानिश खान ने मानवाधिकार आयोग में याचिका दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान में दिखाए गए गाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। एक्टिविस्ट खान ने आयोग से कहा है कि जिसे लोग भगवा बोल रहे हैं, वह दरअसल मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत मायने रखता है।
याचिका में कहा गया कि, जिसे भगवा रंग कहा जा रहा है यह मुस्लिम समुदाय में चिश्ती रंग भी कहलाता है। सोशल एक्टिविस्ट ने याचिका में कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री कई दशको से भगवा रंग का इस्तेमाल अभिनेत्रियों के कपड़ो के तौर पर कर चुकी हैं पर अब यह असहनीय हो गया है। उन्होंने कहा है कि सेंसर बोर्ड को यह गाना हटाने का निर्देश दें। इससे देश में हिंदू-मुस्लिम और सभी धर्मों के बीच एकता का माहौल बना रहेगा।
फिल्म के पहले गाने पर विवाद
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध हो रहा है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसको लेकर भी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इसे बैन करने की भी चर्चाएं हो रही हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
शाहरुख खान ‘जवान’ और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, इंफेक्शन की वजह से फॉलो कर रहे स्पेशल डाइट