
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है। सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में महू घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। मृत युवती और युवक के परिजनों पर मामला दर्ज करने का विरोध किया। जिसके बाद पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ रोते हुए सदन से बाहर निकल गईं। पीड़िता की मौत पर सीबीआई जांच की मांग की। विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा- कांग्रेस ने जो कमेटी बनाई है, हम लोग उस परिवार से मिलकर आए हैं। जघन्य अपराध हुआ है, उस लड़की को न्याय दिलाओ। मैंने उस परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की थी, लेकिन ये सरकार अहंकार में चूर होकर एक गरीब आदिवासी बच्ची का चरित्र हनन कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर नहीं
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है। विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से 3 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव को दी गई थी।
#भोपाल : आदिवासियों पर हो रहे अत्यचार को लेकर सदन से रोते हुए बाहर निकलीं पूर्व मंत्री #विजय_लक्ष्मी_साधौ।@Drvijyalakshmi #Congress@CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @INCMP @MPVidhanSabha #Mhow #Indore #MPNews #PeoplesUpdate #MPBudgetSession2023 #Tribalwoman #Violence pic.twitter.com/aNwotwfLhO
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम का इस्तीफा मांगा
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि महू में हुए घटनाक्रम में पुलिस ने पीड़ित परिवार के ऊपर ही FIR दर्ज कर दी। यह शिवराज सरकार में होता है। हम शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगते हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा जिस लाड़ली बहना योजना को मास्टर स्ट्रोक बता रही है। वही लाड़ली बहनाएं एक दिन शिवराज को पकड़कर मारेंगी।
#महू में हुए घटनाक्रम में #पुलिस ने पीड़ित परिवार के ऊपर ही #FIR दर्ज कर दी। ये #शिवराज सरकार में होता है। हम शिवराज सिंह चौहान का #इस्तीफा मांगते हैं : #सज्जन_सिंह_वर्मा, कांग्रेस विधायक (म.प्र.)@sajjanvermaINC @ChouhanShivraj @MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP… https://t.co/UebVw038Nq pic.twitter.com/X8qO2IDX2E
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
सरकार की साजिश के तहत पेपर लीक हुआ
10वीं और 12वीं पेपर लीक मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार की साजिश के तहत पेपर लीक हुआ। सरकार इंग्लिश को खत्म करना चाहती है, हिंदी में ही पढ़ाई कराना चाहती है। यदि मैं भ्रम फैला रहा हूं तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज हो।
जो किसान की बात करेगा उसे मंदबुद्धि कहा जाएगा
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आजादी के समय राहुल गांधी का परिवार अंग्रेजों से लोहा ले रहा था। आज भी गरीब, मजदूर, किसान की आवाज राहुल गांधी हैं। मध्य प्रदेश और देश में जो किसान की बात करेगा उसे मंदबुद्धि कहा जाएगा। इसके साथ ही कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्री मान चुके हैं कि 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हुए हैं। क्या शिक्षा मंत्री इस्तिफा देंगे ? प्रदेश के नौजवानों की योग्यताओं का बेरहमी से कत्ल, पढ़ने वालों का सामूहिक नरसंहार हुआ है। प्रदेश के शिक्षा विभाग पर माफियातंत्र का कब्जा है। कुणाल चौधरी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष लोकतंत्र का लगातार कत्ल कर रहे हैं। किसान की आवाज उठाओ तो जीतू पटवारी को सस्पेंड कर दिया जाता है। आदिवासियों की आवाज उठाओ तो डराया-धमकाया जाता है। अध्यक्ष एक सत्ता के गुलाम के रूप में काम कर रहे हैं।
#विधानसभा_अध्यक्ष लोकतंत्र का लगातार कत्ल कर रहे हैं। #किसान की आवाज उठाओ तो #जीतू_पटवारी को सस्पेंड कर दिया जाता है। #आदिवासियों की आवाज उठाओ तो डराया-धमकाया जाता है। अध्यक्ष एक सत्ता के #गुलाम के रूप में काम कर रहे हैं : #कुणाल_चौधरी, कांग्रेस विधायक (म.प्र.)@KunalChoudhary_… https://t.co/toq8qMK3T1 pic.twitter.com/2Fmvmqr7cM
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
सरकार की साजिश के तहत पेपर लीक हुआ : पीसी शर्मा
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार की साजिश के तहत पेपर लीक हुआ। सरकार इंग्लिश को खत्म करना चाहती है, हिंदी में ही पढ़ाई कराना चाहती है। यदि मैं भ्रम फैला रहा हूं तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज हो
#सरकार की साजिश के तहत #पेपर_लीक हुआ। सरकार इंग्लिश को खत्म करना चाहती है, हिंदी में ही पढ़ाई कराना चाहती है। यदि मैं भ्रम फैला रहा हूं तो मेरे खिलाफ #FIR दर्ज हो : #पीसी_शर्मा, पूर्व मंत्री (म.प्र.)#PaperLeak @pcsharmainc @ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP #MPBoard… https://t.co/3kOGBYU69j pic.twitter.com/p5MXwrWoaH
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी एक और यात्रा
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने निष्कासन के बाद प्रदेश में किसानों को लेकर यात्रा निकालने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम खुद को किसान नेता बताते हैं, लेकिन मैंने तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की बात कही तो निलंबित करवा दिया। किसानों के हक के लिए कांग्रेस द्वारा प्रदेश के हर विधानसभा में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस किसानों को साधनेकी कोशिश करेगी। ये यात्रा गेहूं की फसल के लिए 3 हजार रुपये प्रति क्विंलटल खरीदने की मांग को लेकर होगी।
#सीएम खुद को #किसान नेता बताते हैं, लेकिन मैंने तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की बात कही तो निलंबित करवा दिया। किसानों के हक के लिए #कांग्रेस द्वारा #प्रदेश के हर #विधानसभा में यात्रा निकाली जाएगी : #जीतू_पटवारी, पूर्व मंत्री (म.प्र.)@jitupatwari @ChouhanShivraj #Farmers… https://t.co/pwcXAJRTyD pic.twitter.com/vfD2PC5xcM
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के समय दतिया में क्या विकास हुआ वो बताएं। जब वो अपने 10 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाए तो अब दतिया की जनता को बरगलाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। कमलनाथ जी जब सीएम थे और पांढुरना में महू जैसी घटना हुई थी तब क्या CBI जांच हुई थी। इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
#कमलनाथ जी जब #सीएम थे और #पांढुरना में #महू जैसी घटना हुई थी तब क्या #CBI जांच हुई थी। इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर #राजनीति नहीं करनी चाहिए : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (म.प्र.)@OfficeOfKNath @drnarottammisra #MPNews #PeoplesUpdate @INCMP @BJP4MP #Mhow #Indore… https://t.co/tyjRGI6yVp pic.twitter.com/0Bg3k3uOcf
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
महू घटनाक्रम पर किसने क्या कहा….
महू घटनाक्रम पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- बहुत ही विपरीत स्थिति में गोली संचालन करना पड़ा और दुर्भाग्य से वो भैरूसिंह को लगी।
#मध्य_प्रदेश : #महू घटनाक्रम पर पर्यटन मंत्री #उषा_ठाकुर ने कहा- बहुत ही विपरीत स्थिति में गोली संचालन करना पड़ा और दुर्भाग्य से वो #भैरूसिंह को लगी।@UshaThakurMLA @ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP@MPVidhanSabha #Mhow #Indore #MPNews #PeoplesUpdate… https://t.co/atGCZSsi2C pic.twitter.com/d5nWn6vequ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कल महू में जिस तरह का कृत्य हुआ, जग जाहिर है। कमलनाथ ने चार पूर्व विधायकों की कमेटी वहां भेजी। एक आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आएगा सर्विधित होगा। पर हत्या हुई है, इसको कोई नहीं झुठला सकता। हत्या होने के बाद जब हक, न्याय मांगा गया तो गोलियां चलाई गईं।
#महू घटनाक्रम में जब न्याय मांगा गया तो गोलियां चलाई गईं। #NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, #मध्यप्रदेश में हर 3 घंटे में 1 बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है : #जीतू_पटवारी, पूर्व मंत्री (म.प्र.)
@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh
@BJP4MP @INCMP @MPVidhanSabha
#Mhow #Indore #MPNews… https://t.co/ojRZVRCrqT pic.twitter.com/M9ncTQyJfi— Peoples Samachar (@psamachar1) March 17, 2023