
मप्र के रीवा जिले में लगातार मिल रहे बमों से दशहत फैली हुई है। इसी बीच रीवा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मप्र और उप्र में बम से दहशत फैलाने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में मिली है।
ये भी पढ़ें: MP के रीवा में दस दिन के अंदर पांचवी बार मिला टाइम बम, मचा हड़कंप
बम सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बीते दो सप्ताह में लगभग 5 अलग-अलग जगहों पर बम मिले थे। बम रखने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए 3 आरोपियों में ग्राम भसुंदर थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी प्रकाश सिंह पिता ब्रम्हा सिंह (35), रामतीरथ हरिजन पिता रामहौसला (36) व थाना गंगानगर जिला मेरठ निवासी दिवेश दुबे पिता ओंमकारनाथ दुबे (26) शामिल हैं। वहीं पुलिस ने बम में इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री को भी आरोपियों के पास से बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- महू आर्मी रेंज में जिंदा बम मिला : बड़गोंदा इलाके में फैली सनसनी, सेना ने किया डिफ्यूज
इन जगहों पर रखा था बस
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी व साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी साल 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 28 जनवरी, 2016 को महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन, फरवरी 2016 को मेजा उप्र, 13 मार्च को मेजा उप्र, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज, 13 जनवरी को सिरसा मेजा उप्र, 16 जनवरी को जिगना मेजा, 19 जनवरी को मेजा ओवर ब्रिज, 21जनवरी को सोहागी मप्र, 26 जनवरी गंगेव व मनगवां ओवर ब्रिज रीवा मप्र, 29 जनवरी को मऊगंज रीवा मप्र व 2 फरवरी को मेजा उप्र में आरोपी बम रख चुके हैं।
ये टीमें कर रही पूछताछ
फिलहाल रीवा पुलिस की पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों युवकों से सोहागी, गंगेव, मनगवा, मऊगंज एवं हनुमना पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि इनके अलावा एटीएस एसटीएस उत्तर प्रदेश एटीएस और एसटीएफ एवं प्रयागराज के क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: MP में नाम बदलो अभियान: होशंगाबाद के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने की इन जगहों के नाम बदलने की मांग