
उज्जैन। सोनी सब चैनल ने भारत में पहली बार एक अनूठी तकनीकी क्रांति करते हुए अपने नए पौराणिक धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ का भव्य लॉन्च किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री राम घाट पर 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन के माध्यम से हनुमान जी की कथा को जीवंत किया गया। इस अद्भुत दृश्य ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर से पहले ही श्रद्धालुओं और दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति कराई।
3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन
भारत में पहली बार किसी टीवी शो के प्रचार के लिए 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। उज्जैन के आसमान में हनुमान जी के अद्भुत चित्रों और उनकी कथा के कुछ दृश्यों को प्रदर्शित किया गया, जिससे ऐसा लगा मानो स्वयं हनुमान जी साक्षात रूप में उपस्थित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हों।
इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व के संगम ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह आयोजन वीर हनुमान के भव्य और भक्ति-प्रधान कथा संसार की पहली झलक प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास था।
वीर हनुमान के कलाकार रहे उपस्थित
‘वीर हनुमान’ के इस ऐतिहासिक लॉन्च इवेंट में शो के प्रमुख कलाकार भी शामिल हुए। अभिनेता माहिर पंधी (बालि और सुग्रीव), आरव चौधरी (केसरी), सायली सालुंके (अंजनी) और आन तिवारी (बाल हनुमान) इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। प्रोजेक्शन इवेंट से पहले, सभी कलाकारों ने उज्जैन के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर श्री राम घाट पर भव्य आरती में भाग लिया। इस धार्मिक वातावरण ने पूरे आयोजन को और भी पावन बना दिया।
कलाकारों ने साझा किए अपने अनुभव
आरव चौधरी ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए कहा, “उज्जैन के भक्तों के बीच इस शो का लॉन्च एक अद्भुत अनुभव था। इस पवित्र वातावरण में, इतनी भक्ति-भावना के बीच, ‘वीर हनुमान’ का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
माहिर पंधी ने इस आयोजन पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, “उज्जैन के आसमान में हनुमान जी की कथा को देखना एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव था। इस शो की भव्यता और आध्यात्मिकता को दर्शाने का यह बेहतरीन तरीका था। मैं आभारी हूँ कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सका।”
सायली सालुंके ने बताया कि इस प्रोजेक्शन को देखकर वे भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “जब मैंने आसमान में हनुमान जी की छवि देखी, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा लगा जैसे हनुमान जी स्वयं हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और हमारे मार्गदर्शक बन रहे हैं।”
बाल हनुमान की भूमिका निभाने वाले आन तिवारी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे जादुई अनुभव था। आसमान में अपने चरित्र को देखना एक सपने जैसा लगा। मैं बहुत खुश हूँ कि इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बना।”
सोनी सब का बड़ा कदम
सोनी सब ने इस अनोखे आयोजन के जरिए भारतीय टेलीविजन के प्रचार में एक नई मिसाल कायम की है। यह चैनल हमेशा नई तकनीकों और अनूठी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने का प्रयास करता है। ‘वीर हनुमान’ 11 मार्च 2025 से सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा। इस शो के माध्यम से हनुमान जी की भक्ति, शक्ति और प्रेरणादायक कथा को आधुनिक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।
सोनी सब 2005 में लॉन्च हुआ था, अब यह भारतीय टेलीविजन का एक प्रमुख चैनल बन चुका है।
ये भी पढ़ें- भारती एयरटेल और टाटा प्ले के डीटीएच बिजनेस का होगा मर्जर, एयरटेल के पास होगी अधिक हिस्सेदारी, आधिकारिक घोषणा जल्द
One Comment