अन्यखेल

Neeraj Chopra ने रचा एक और इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंककर जीत दर्ज की।

दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन रहा

लुसाने डायमंड लीग में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज्च 85.88 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर के बेस्ट थ्रो की बदौलत तीसरे स्थान पर रहे।

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास – 89.08 मीटर
दूसरा प्रयास – 85.18 मीटर
तीसरा प्रयास – नहीं किया
चौथा प्रयास – फाउल
पांचवां प्रयास – नहीं किया
छठा प्रयास – 80.04 मीटर

स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था नया रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड भी था। पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। साथ ही वह डायमंड लीग के फाइनल में भी जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं।

चोट के चलते CWG गेम्स में नहीं खेले थे नीरज

नीरज ने पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। उस मुकाबले के दौरान ही नीरज को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। इसके बाद मेडिकल टीम ने नीरज चोपड़ा को चार-पांच हफ्ते के आराम की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, जानें क्या है वजह

डायमंड लीग के फाइनल्स में बनाई जगह

इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ने 7 और 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली है। उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप 2023 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें- World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास… वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता सिल्वर; देश को 19 साल बाद मिला मेडल

नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड

2022- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर
2022- डायमंड लीग सिल्वर
2021- टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड
2018- कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड
2017- एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर
2016- जूनि. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button