इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

नायक नहीं खलनायक हूं मैं… गाने पर निकाला गया आरोपियों का जुलूस, जन्मदिन मनाने के दौरान की थी चाकूबाजी; देखें VIDEO

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर को विवाद के दौरान चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खलनायक फिल्म के ‘मैं हूं खलनायक’ गाना चलाते हुए बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाशों ने उठक-बैठक लगाकर माफी भी मांगी। पुलिस की गाड़ी में तेज आवाज में ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाना चलाया गया। दरअसल, 2 दिसंबर को जन्मदिन मनाने के दौरान इलाके में रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया था।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि, 2 सितंबर की रात को इलाके में रहने वाले दो बदमाश अमित सोनी और प्रीतम कुशवाह ने जन्मदिन मना रहे राहुल मराठा, राहुल गुजराती, और अमन वर्मा पर किसी विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद 5 सितंबर देर रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला। यह जुलूस कुछ अलग ढंग से निकाला गया। जिस इलाके में आरोपियों द्वारा वारदात की गई थी वहां पहले पुलिस की गाड़ी में तेज आवाज में नायक नहीं खलनायक हूं मैं गाना चलाया गया। गाना सुनकर घर में बैठे सभी लोग बाहर निकल आए। इस दौरान आरोपियों ने उठक-बैठक लगाकर माफी भी मांगी।

गंभीरता से ली जा रहीं चाकूबाजी की घटनाएं

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो शहर के कुछ इलाकों में चाकूबाजी की वारदातों के कारण कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। पुलिस चाकूबाजी करने वालों को पकड़ने के लिए रोजाना देर रात चेकिंग अभियान सहित पुराने आदतन बदमाशों की लिस्ट निकाल कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। वहीं जिस इलाके में बदमाश अपनी दहशत फैलाते हैं उसी जगह पुलिस द्वारा उनका जुलूस निकालकर उनको शर्मिंदा किया जा रहा है। जिससे कि वह आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना ना करें।

8 माह में बड़ा है हत्या का ग्राफ

इंदौर में पिछले 8 महीनों मे चाकूबाजी और अन्य विवाद में 34 हत्याएं हो चुकी हैं। शहर में लगातार बढ़ रहे इस हत्या के ग्राफ को लेकर वरिष्ठ अधिकारी काफी चिंतित हैं। हाल ही में मामूली विवाद के बाद कनाड़िया और चंदन नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देर रात सड़कों पर घूमने वाले और शराब की दुकानों के बाहर बैठकर शराब पीने वाले लोगों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में चाकूबाज और नशेड़ी गिरफ्तार हो रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा यह अभियान इसी तरह लगातार चलाया जाएगा।

देखें वीडियो- https://twitter.com/psamachar1/status/1699250198763995137

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button