ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर ट्रांसफर करने की मांग की थी

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉर्रिटी को धमकी भरा एक मेल मिला था। मेल भेजने वाले ने बम धमाके ना करने के एवज में 48 घंटों के अंदर बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर की मांग की थी। मेल में कहा गया कि, अगर बिटकॉइन में राशि नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा।

आज की अन्य खबरें…

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर हादसा, पिकअप वैन बेकाबू होकर ट्रेलर से टकराई; 13 घायल

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गौहारी क्षेत्र में ‘सर्विस रोड’ से मुख्य सड़क पर आते समय पिकअप वैन आगरा से नोएडा की ओर जा रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिससे वैन चालक सहित 13 लोग घायल हो गए। घायलों में से 9 लोगों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 4 अन्य घायलों को हालत गंभीर होने के कारण कोसीकलां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि वैन में बैठे लोग फिरोजाबाद के बताए जा रहे हैं, जो तिलक चढ़ाने के सिलसिले में पलवल के किसी गांव में जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी वैन जैसे ही सर्विस रोड से हाईवे पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। ट्रेलर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर में अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जयपुर। जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुनसान इलाके में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला। थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को एक सुनसान कमरे के पीछे खुली जमीन पर फेंककर जला दिया गया। उन्होंने बताया कि शव का निचला हिस्सा कुत्तों ने खा लिया है। उन्होंने कहा- फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया है। शव जला हुआ था और पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

बरेली में कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

फाइल फोटो

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मीरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तहत हुरुरी गांव निवासी महेंद्र पाल (37) शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बाइक से अपनी दुकान जा रहे थे। वाहन पर उनकी पत्नी और बेटी भी सवार थी। रास्ते में पड़ने वाला रेलवे फाटक बंद था। उन्होंने बताया कि इस कारण महेंद्र पाल अपनी पत्नी और बच्ची को पैदल रेलवे फाटक पार कराकर उसके नीचे से बाइक निकाल रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत; एक घायल

नारायणपुर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट से दो मजदूरों की मौत हो गई। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि हर रोज की तरह आज भी मजदूर छोटे डोंगर थाना अंतर्गत आमदई माइंस में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान माइंस के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट से मजदूर रितेश गागड़ा और श्रवण कुमार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक और मजदूर उमेश राणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज नारायणपुर अस्पताल में किया जा रहा है। घटनास्थल पर अर्धसैनिक बलों को भेजा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत की अवधि 4 दिसंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत की अवधि शुक्रवार को 4 दिसंबर तक बढ़ा दी। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तारीख निर्धारित की, क्योंकि सुनवाई में शामिल रहे न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना आज मौजूद नहीं थे। पीठ ने कहा- इस बीच पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत, सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ाई जाती है। इससे पहले शीर्ष कोर्ट ने जैन की अंतरिम जमानत की अवधि नौ अक्टूबर तक बढ़ाई थी और कहा था शीर्ष कोर्ट के समक्ष लंबित कार्यवाही को मामले की सुनवाई में देरी करने का बहाना न बनाएं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया था कि आप नेता निचली अदालत में इस आधार पर बार-बार स्थगन की मांग कर रहे हैं कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में लंबित है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जैन ने निचली अदालत से करीब 16 बार तारीख ली हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को जैन को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि किसी नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।

कोर्ट ने 12 सितंबर को इस मामले में जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ा दी थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आप नेता को पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने उन चार कंपनियों के जरिये धनशोधन किया जो कथित तौर पर उनसे जुड़ी थीं। ईडी ने 2017 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ दर्ज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई के मामले में जैन को निचली अदालत ने छह सितंबर 2019 को नियमित जमानत दी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button