
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुईं एक्टर की ओएमजी 2 और फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। वहीं अब वे जल्द ही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसको लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, रोल में ढलने के लिए उन्होंने 60 दिनों तक केवल खिचड़ी का सेवन किया।
60 दिनों तक खाई केवल खिचड़ी
एक मीडिया इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, फिल्म की शूटिंग करीब 60 दिनों की थी। उन 60 दिनों में उन्होंने सिर्फ खिचड़ी खाई, वो भी खुद के हाथ की बनी हुई। उन्होंने खिचड़ी का सेवन इसलिए किया, ताकि वे दिवंगत पीएम के किरदार को बेहतर तरीके से पर्दे पर उतार सकें और ऑडियंस उनके किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ सके।
खिचड़ी खुद बनाने की बताई वजह
उन्होंने किसी रेस्टोरेंट से खाना क्यों नहीं मंगवाया और किसी को अपने लिए खाना क्यों नहीं बनाने दिया। इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्टर ने कहा कि, आप नहीं जानते कि दूसरे इसे कैसे बनाएंगे या कौन सी चीजों का इस्तेमाल करेंगे। खिचड़ी में मैंने तेल और मसालों का उपयोग नहीं किया, सिर्फ दाल, चावल और वेजिटेबल्स का यूज किया।
एक्टर्स को खाना चाहिए हल्का खाना : पंकज त्रिपाठी
पंकज ने आगे बताया कि, एक्टर्स को अपने खाने-पीने पर खास ध्यान देना चाहिए। फिल्म में किरदार के इमोशन को सही ढंग से हासिल करने के लिए आपको दिमाग और शरीर के बीच कॉर्डिनेशन बिठाने की जरूरत होती है। जिसके लिए एक्टर को हल्के खाने का सेवन करना चाहिए।
कब रिलीज होगी फिल्म
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन फेस में है।
त्रिपाठी ने शेयर किया था अपना अटल लुक
त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के बारे में बताते हुए दिसंबर 2022 में कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किये थे। जिसमें उन्होंने अपना ‘अटल’ लुक रिवील किया था। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ना मैं कहीं डगमगाया, ना मैंने कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं।”
बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए मिला अवार्ड
पंकज त्रिपाठी को हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National film awards 2023) में नवाजा गया था। ये अवार्ड उन्हें फिल्म मिमी (Mimi) में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए मिला। इस फिल्म में पंकज कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ नजर आए थे।
देश के कई प्रधानमंत्रियों पर बन चुकी है फिल्म
अटल वाजपेयी से पहले भी देश के कई प्रधानमंत्रियों पर फिल्में बन चुकी हैं। चलिए बताते हैं कि, अब तक भारत के किन-किन प्रधानमंत्रियों पर फिल्म बनी हैं और किन पर फिल्म बनने वाली है।
- अटल बिहार बाजपेयी- फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 2023 में होगी रिलीज
- पीएम नरेंद्र मोदी- 2019 में फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज हुई थी
- जवाहर लाल नेहरू- अमेरिकन डायरेक्टर ने ‘अ डे इन द लाइफ ऑफ प्राइम मिनिस्टर नेहरू’ नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी
- लाल बहादुर शास्त्री- फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है
- इंदिरा गांधी- इंदिरा गांधी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। 1975 में आई फिल्म आंधी, 1977 में किस्सा कुर्सी का, 2005 में आई अमु, 2016 में आई अक्टूबर, 2017 में आई इंदु सरकार
- राजीव गांधी- फिल्म ‘मद्रास कैफे’ 2013 में रिलीज हुई थी।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Main Atal Hoon: फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, पूर्व पीएम के गेटअप में नजर आए पंकज त्रिपाठी