ताजा खबरराष्ट्रीय

Noida News : एमिटी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र के पैर में लगी गोली

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी आए दिन सुर्खियों में रहती है। यहां अक्सर छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला शुक्रवार (11 अक्टूबर) को सामने आया। छात्रों के दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक छात्र के पैर में गोली लग गई।

घायल छात्र को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। घटना के बाद कैंपस और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना से संबंधित जानकारी ली। साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायल छात्र की स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस ने घायल छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी के बाद आपस में लड़ रहे दोनों गुटों के छात्र भाग गए, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button