
खरगोन। गोगावां के थाना के रोडिया के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों को बस से बहार निकाला, जिसमें ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। यात्री बस टायर फटने से ये हादसा हुआ है। वहीं इस एक्सीडेंट का लाइव VIDEO भी सामने आया है। बस के पीछे आ रहे एक वाहन में घटना रिकॉर्ड हुई है।
बस के पीछे आ रहे वाहन में रिकॉर्ड हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, खरगोन से सनावद चलने वाली शर्मा बस गुरुवार में शाम 5 बजे रोडिया के पास टायर फटने से बेकाबू हो गई और करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से नदी में जा गिरी। इस दौरान बस के पीछ आ रहे एक वाहन में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। अब हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस में कुल 22 लोग सवार थे। जिसमें ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही घायलों के लिए मौके पर अहिरखेड़ा पुलिस पहुंची।
#खरगोन – टायर फटने से 20 फीट ऊंची पुलिया से नदी में गिरी बस, गोगावा थाना क्षेत्र के रोडिया के पास हुआ हादसा, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, पीछे आ रहे वाहन में रिकॉर्ड हुई घटना, देखें एक्सीडेंट का लाइव VIDEO#Accidente @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews #Khargone pic.twitter.com/68mD43YKAX
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2023
बस लहराकर नदी में जा गिरी
गोगावां पुलिस के अनुसार, बस खरगोन से सनावद की ओर जा रही थी। तभी रोडिया गांव में पुलिया पर अचानक बस का टायर फट गया और बस लहराकर नदी में जा गिरी। वहीं बस के पीछे चल रही एक बस के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नदी में पानी का बहाव कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में बस चालक सुनील पिता राजाराम की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया है। बस चालक की हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया है। वहीं बस का क्लीनर जितेंद्र पिता डेबा, सीमा बाई पति मनोज, ग्यारसी बाई पति रमेश खरगोन का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि जितेंद्र गोगावां, विष्णु शिवराम बिलखेड़, गुमान सातखाली, धर्मेंद्र खरगोन को गोगावां अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।