ताजा खबरराष्ट्रीय

वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, कार और ट्रक की भीषण टक्कर; एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

वाराणसी में बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। 5 साल का बच्चा घायल है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पीलीभीत से अस्थि विसर्जित करने आया था परिवार

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर फूलपुर के करखियांव में सुबह साढ़े चार बजे हादसा हुआ है। मरने वालों में 2 परिवार के लोग शामिल हैं, जो अपने परिवार के किसी सदस्य की अस्थि विसर्जित करने वाराणसी गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। सभी पीलीभीत के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मरवे वालों की पहचान पीलीभीत के रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28 वर्षीय), उनकी मां गंगा यादव, महेंद्र वर्मा (35 वर्षीय), उनकी पत्नी चंद्रकली (32 वर्षीय), भाई दामोदर वर्मा (32 वर्षीय), उनकी पत्नी निर्मला देवी (28 वर्षीय) के रूप में हुई है। दामोदर के 5 साल के बेटे का इलाज चल रहा है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO : थाईलैंड के मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत; पुलिस ने 14 वर्षीय बच्चे को किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button