भोपालमध्य प्रदेश

मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है… कांग्रेस के क्लीन स्वीप वाले बयान पर शिवराज का तंज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ जहां राहुल गांधी ने दावा किया है कि, इस बार एमपी में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी। वहीं अब इस बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा है कि, ‘मन बहलाने के लिए राहुल का ख्याल अच्छा है’।

सीएम शिवराज ने दिया जवाब

शिवराज सिंह ने कहा कि, मन बहलाने के लिए राहुल का ख्याल अच्छा है। राहुल सिर्फ ख्वाब देख रहे हैं, आने वाले चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह हारेगी। मैं लिख कर दे सकता हूं साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस का न सिर्फ एमपी बल्कि 2023 में होने वाले कई राज्यों के चुनाव में सफाया होना तय है।

राहुल का बयान- BJP ने पैसे से सरकार बनाई

भारत जोड़ो यात्रा को विराम देने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करने जा रही है। बीजेपी वहां कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में हैं।

गौरतबल है कि इससे पहले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

ये भी पढ़ें- MP News : राहुल गांधी बोले- लिखकर देता हूं… MP में कांग्रेस करेगी क्लीन स्वीप, BJP कहीं नजर नहीं आएगी’

भाजपा और RSS को बताया गुरु

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, भाजपा और RSS पर निशाना साधते हुए कहा- मैं RSS और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा। भाजपा और RSS के लोग एक प्रकार से मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले: BJP-RSS मेरे गुरु… मुझे ट्रेनिंग दे रहे, यात्रा के दौरान टी-शर्ट पहनने पर कही ये बात

विपक्ष के सभी नेता हमारे साथ: राहुल गांधी

अखिलेश और मायावती को लेकर राहुल ने कहा कि, मैं जानता हूं कि विपक्ष के सभी नेता हमारे साथ खड़े हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे हर उसके लिए खुले हैं जो भारत को जोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि विचारधारा में समानता होती है, नफरत, हिंसा और मोहब्बत में कोई समानता नहीं होती है। अखिलेश और मायावती प्यार का हिंदुस्तान चाहते हैं, नफरत का नहीं। उस नाते उनसे रिश्ता तो है।

सुरक्षा वाले मामले पर कही ये बात

राहुल ने कहा, मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। अब सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में कन्याकुमारी से कश्मीर जाऊं। ये मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। बार-बार मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं सुरक्षा के प्रोटोकॉल तोड़ता हूं। जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं आती। तो क्या उनके लिए प्रोटोकॉल अलग-मेरे लिए अलग।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button