
खंडवा/इंदौर। मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम में सोमवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां एक कांग्रेसी पार्षद घोड़े पर बैठकर नगर निगम पहुंचे। कांग्रेस पार्षद ने कहा कि जिस तरह युद्ध में योद्धा घोड़े पर बैठकर मैदान-ए-जंग में जाते थे, वैसे ही मैं भी यहां योद्धा की तरह पहुंचा हूं। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी जंग का ऐलान है। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
सात माह बाद पहली साधारण सभा
निकाय चुनाव के 7 महीने बाद सोमवार को खंडवा परिषद की पहली साधारण सभा का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में विपक्षी दलों के साथ ही सत्ता दल के पार्षदों ने भी निगम सम्मेलन में अपने-अपने सवाल लगाए थे। हालांकि, कांग्रेस पार्षद दीपक राठौर उर्फ मुल्लू राठौर का प्रदर्शन चर्चा में रहा। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई देखता ही रह गया। राठौर का कहना है कि मैं घोड़े पर बैठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का आगाज करने पहुंचा हूं।
अनोखा प्रदर्शन : घोड़े पर बैठकर निगम पहुंचे #कांग्रेस पार्षद, कहा ये भ्रष्टाचार के खिलाफ एलान ए जंग@INCMP #Khandwa #MadhyaPradeshNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qfLTZGFTt9
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 13, 2023
हमारे विरोध पर खुली नींद
कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर उर्फ मुल्लू ने बताया कि चुनाव के बाद से ही नगर निगम ने साधारण सभा का सम्मेलन नहीं बुलाया था। उन्हें सम्मेलन बुलाने में 7 महीने का वक्त लग गया और वह भी जब हमने विरोध किया तो उसके बाद उनकी नींद खुली। नगर निगम से लेकर केंद्र सरकार तक BJP की सरकार है। नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे कोई देखने वाला नहीं। अत्याचार के खिलाफ जैसे हमारे पुराने योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध के मैदान में जाते थे उसी तरह मैं आज नगर निगम के भ्रष्टाचार के अवैध किले को भेदने के लिए घोड़े पर बैठकर आया हूं। अब मैं इसे भ्रष्टाचार मुक्त करके रहूंगा।
कांग्रेस उठा रही पाइपलाइन घोटाला
खंडवा में नर्मदा जल पाइपलाइन में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा कांग्रेस समय-समय पर उठाती रही है। करोड़ों की लागत से बनी पाइपलाइन आए दिन फूट जाती है। इसे अब इस पाइपलाइन को नए सिरे से डालने का प्रस्ताव भी नगर निगम में आया है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने कहा कि नगर निगम पहले हमें यह आश्वासन दे कि इस योजना में अब भ्रष्टाचार नहीं होगा तभी हम इस योजना को मंजूरी देंगे।
यह भी पढ़ें खजरी-खिरिया बाइपास पर दर्दनाक हादसा, हाइवा और बाइक में जोरदार भिड़ंत; पिता, बेटा और बेटी की मौत