
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया।
ज्यादा टॉस हारने वाले तीसरे कप्तान बने रोहित
रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे में लगातार 10वीं बार टॉस हार गए हैं। इसी के साथ 50 ओवर (वनडे) फॉर्मेट में लगातार 10 टॉस हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। दुनिया में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले वह तीसरे कप्तान हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 12 बार लगातार टॉस हारे (अक्टूबर 1998 – मई 1999)।
- पीटर बोरेन (नीदरलैंड) – 11 बार लगातार टॉस हारे (मार्च 2011 – अगस्त 2013)।
- रोहित शर्मा (भारत) – 10 बार लगातार टॉस हारे (नवंबर 2023 – मार्च 2025)।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से जारी है सिलसिला
रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 13वें मैच में टॉस हारा है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से टॉस हारने का सिलसिला शुरू किया था, जो अब तक जारी है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय बने कोहली
वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में उतरते ही उन्होंने अपने 300वें वनडे मैच में खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया।
विराट कोहली से पहले भारत के छह खिलाड़ी 300 या उससे अधिक वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए थे। उनके बाद दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (347 मैच), तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (340 मैच), चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच), पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली (308 मैच) और छठे स्थान पर युवराज सिंह (301 मैच) हैं। अब इस एलीट सूची में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
ये भी पढ़ें- IND VS NZ : वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का एक और बड़ा मुकाम, 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बने