राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, चुनावी रणनीतिकार ने बताई ये कमियां

देश के सबसे चर्चित और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशांत किशोर अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं बनेंगे। मंगलवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : उधमपुर के गंगारा हिल्स जंगल में लगी भीषण आग, काबू पाने का प्रयास जारी

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर बताई कमियां

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा है- मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप (ईएजी) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरी राय में पार्टी को मुझसे ज्‍यादा उसे नेतृत्‍व और सुधारों के साथ सांगठनिक समस्‍याओं को दूर करने के लिए सामूहिक इच्‍छाशक्‍ति की जरूरत है।

कांग्रेस की तरफ से दिया गया था ऑफर

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से 2024 के लिए एक एक्शन ग्रुप बनाया गया था, प्रशांत किशोर को भी इसी ग्रुप का हिस्सा बनाने और तमाम जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया गया। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। हम उनके प्रयास और पार्टी को दिए गए सुझावों का सम्मान करते हैं।

सोनिया गांधी से मिले थे प्रशांत किशोर

जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। यह बैठक करीब चार घंटे तक चली थी और इस दौरान किशोर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर एक प्रस्तुति दी थी। इसमें उन्होंने इन चुनावों को लेकर कांग्रेस को किस तरह तैयारी करनी चाहिए इस पर बात की थी और सुझाव दिए थे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button